देखो आंगन माय

फर्श (फर्श की प्रमुख सामग्री)

मिट्टी........1
लकडी/बांस.....2
पक्की ईंट.........3
पत्थर ............4 सीमेन्ट.............5
मोजैक फ्लोर टाइल्स....6
कोई अन्य..............7

नीचे नजर झुकाय के, देखो आंगन माय ।
मिट्टी अंगना देख के, नंबर एक लगाय ।।
नंबर एक लगायर्, इंट तीन दो है बांस ।
पत्थर पाए चार, सीमेन्ट आंगन पांच ।।
कह ‘वाणी’ कविराज, छः टाइल्स करो कवर।
लिखो कोड तुम सात, अन्य कोई आय नजर।।


भावार्थः
- मकान गणना अनुसूची की पूर्तियां करते समय प्रगणकों को कई निर्णय अपने स्वविवेक से ही लेने होंगे। कालम चार मंे फर्श की जानकारी चाही गई है। यदि मिट्टी का फर्ष है तो कोड एक, लकड़ी या बांस का फर्ष हो तो कोड दो, पक्की ईंट पत्थर की फर्षी हो तो चार, सीमेन्ट का फर्ष हो तो कोड पांच, मौजेक/फ्लोर टाईल्स होतो कोड छः। इनके अलावा कोई अन्य हो तो कोड 7 दर्ज करने हांेगे। कहीं-कहीं यह भी देखने में आ सकता है कि एक ही भवन में एक से अधिक प्रकार की सामाग्री फर्ष के लिए उपयोग में लाई गई हैं। आपको ही अपनी व्यावहारिक बुद्धि से निर्णय लेना होगा कि किस प्रकार के फर्ष की मात्रा सर्वाधिक है। ज्यादा मात्रा में प्रयुक्त फर्ष सामग्री के अनुसार ही तालिका में देखकर सही कोड नंबर दर्ज करने चाहिए।