लोकेशन कोड लिखलो, लगा-लगा कर ध्यान ।
नगर गांव तालुक जिला, सबकी हो पहचान ।।
सबकी हो पहचान, तुम लिखो राज्य का नाम ।
ब्लॉक नंबर लिखाय, या कहीं गांव का नाम ।।
कह ‘वाणी‘ कविराज, कर अरबी अंक प्रयोग ।
सुंदर-संुदर अंक, रचाएं सुंदर सुयोग ।।
नगर गांव तालुक जिला, सबकी हो पहचान ।।
सबकी हो पहचान, तुम लिखो राज्य का नाम ।
ब्लॉक नंबर लिखाय, या कहीं गांव का नाम ।।
कह ‘वाणी‘ कविराज, कर अरबी अंक प्रयोग ।
सुंदर-संुदर अंक, रचाएं सुंदर सुयोग ।।
भावार्थः- प्रत्येक अनुसूची के ‘ए’ भाग की ओर विभिन्न प्रकार के लोकेषन कोड के लिए अलग-अलग जगहों पर बॉक्स बने हुए हैं। जिनमें गांव/षहर का नाम वार्ड नंबर, ब्लॉक नंबर, तहसील, जिला, राज्य इत्यादि आवष्यक जानकारियों को निष्चित कोड नंबर द्वारा दर्षाई जानी हैं।
‘वाणी‘ कविराज कहना चाहते हैं कि सभी प्रगणकों को इस बात का विषेष ध्यान रखना चाहिए कि वे अरबी अंको का ही प्रयोग करें। यदि प्रारम्भिक सीटों में त्र.ुटियां होने की संभावना हो तो अरबी अंको के लिखने का कुछ अभ्यास कर लेना चाहिए। आप द्वारा लिखे गए सुन्दर-सुन्दर अंक आपकी सुन्दर पहचान बना लेंगे इसलिए सभी को चाहिए कि जितने सुन्दर से सुन्दर अक्षर एवं अंक लिख सके उतने सुन्दर अंक लिखंे।