कार

कालम 34: कार/जीप/वैन
हां-1/नहीं-2

जनम-जनम बेकार थे, ले आए वे कार।
कुछ कहते मेहनत की, कहे कुछ चमत्कार।।
कहे कुछ चमत्कार, पर हमको भी बिठाओ।
टंकी देय भराय, घूमा-फिरा कर लाओ।
‘वाणी’ दिखाय वेन, दे एक कोड तत्काल।।
नहीं होय दो कोड, ले आओ अगले साल।


भावार्थः- परिवार की परिसम्पतियों से सम्बन्धित एक प्रष्न कॉलम नम्बर 34 में कार, जीप, वेन के सम्बन्ध में पूछना होगा। यदि कार, जीप, वेन परिवार के सदस्यों के लिए उपयोग में लाई जाती है तो कोड नं. 1 दर्ज करना होगा और यदि ऐसी सुविधा घर में उपलब्ध नहीं है तो कोड नं. 2 दर्ज करने होंगे।

‘वाणी’ कविराज कहते हैं कि कईं जन्मों से जो बेकार थे उनमें से कई लोग आजकल कार ले आए हैं। वे स्वतः अपने आप के लिए सफाई पेष करते रहते हैं कि यह गाड़ी बहुत कड़ी मेहनत की है किन्तु व्यावहारिक एवं बुद्धिजीवी लोग कहते हैं यह तो केवल समय और किस्मत का चमत्कार है चलो कुछ भी हो हम तो सिर्फ इतना सा कहेंगे आप की कार में हमें भी बिठाओ, टंकी फुल तुम करवाओ और हमें, शहर में सब तरफ घुमा- फिरा कर लाओ।