ट्रिपल नाइन

कालम 9 परिवार क्रमांक
(प्रत्येक परिवार को अलग क्रम संख्या दें और प्रत्येक संस्थागत परिवार के लिए ‘999’ लिखें)

परिवार क्रमांक एक से, करो सभी षुरूआत ।
जाएंगे नम्बर बढ़ते, दिन होए या रात ।।
दिन होए या रात, जहाँ तीन डिजिट कालम।
जीरो-जीरो एक, से षुरू होय हर कालम ।।
‘वाणी’ यदि परिवार, संस्थागत कोई आय ।
स्कूल कॉलेज जेल, सब ट्रिपल नाइन लिखाय ।।


भावार्थः- मकान अनुसूची के कालम संख्या 9 तीन डिजिट तक के परिवार क्रमांक के अंक दर्ज करने के लिए बनाया गया जिसका सबसे छोटा क्रमांक 001 एवं सबसे बड़ा क्रमांक 999 ही हो सकता है। प्रत्येक प्रगणक को अपने ब्लॉक में परिवार क्रमांक 001 से ही प्रारम्भ करने हैं एवं आपके ब्लॉक में भी जब-जब संस्थागत परिवार आए तब आपको भी हर बार उनके लिए परिवार क्रमांक ‘999’ ही दर्ज करने होंगे।

‘वाणी‘ कविराज कहते हैं कि जैसे-जैसे आपका जनगणना कार्य आगे बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे परिवार क्रमांक भी क्रमषः बढ़ते जाएंगे। परिवार क्रमांक तो उस मिश्रधन की तरह है जिसने कभी घटना (कम होना) सीखा ही नहीं।