स्कूल कॉलेज

पढ़े पाठ बालक कहीं, सीखे नव संगीत।
कहीं सीख कर नाचना, बने खेत के मीत।।
बने खेत के मीत, सब जाय स्कूल कॉलेज।
सीखके शार्ट हैण्ड, सभी बढ़ाते नॉलेज।।
साक्षरता के केन्द्र, कहीं आई.टी.आई.।
कोड लिखो जी चार, भूलो न कोई भाई।।


भावार्थः- कॉलम संख्या सात में भवन का वास्तविक उपयोग दर्षाने में कोड चार स्कूल कॉलेज आदि के लिए हैं । स्कूल ,कॉलेज, प्रषिक्षण केन्द्र, आई.टी.आई. इत्यादि इस श्रेणी में आते हैं।

’वाणी’ कविराज कहते हैं कि कहीं बालक विद्या अध्ययन कर रहें हैं, संगीत सीख रहे हैं, कहीं डान्सिंग स्कूल में नाचना सीख रहे हैं। षार्ट हैण्ड व टाईपिंग केन्द्र पर जाकर प्रषिक्षण पा रहे हैं। कोई साक्षरता केन्द्रंांे पर जाकर निरक्षरता के अभिषाप से मुक्ति पाने का सफल प्रयास कर रहा है तो कोई कृषि प्रषिक्षण केन्द्र पर कृषि सम्बन्धित ज्ञानार्जन कर रहा है। ऐसे कई प्रकार के ज्ञान विज्ञान कला, व्यावसायिक षिक्षण- प्रषिक्षण केन्द्र हैं जो अहर्निष ज्ञान बांटने का कार्य कर रहेे हैं। उक्त प्रकार का कोई भवन यदि आपके ब्लॉक में आता है तो प्रगणक उसके लिए कोड चार दर्ज करें।