नो ईनाम

एक से आठ ना मिला, दे दो नो ईनाम।
चिड़ियाघर, क्लब, सिनेमा, गौषाला, गोदाम।।
गौषाला, गोदाम, पम्प, थियेटर, स्टेडियम।
पषुषेड, कलामंच, चिड़ियाघर, जिमनाजियम।।
कह ‘वाणी’ कविराज कहीं सामुदायिक केन्द्र।
कुक्कुटषाला होय, कहीं सांड प्रजनन केन्द्र।।


भावार्थः-
जनगणना मकान का उपयोग दर्षाने के अन्तर्गत अन्य गैर आवासीय उपयोग दर्षाने के लिए कोड नं. 9 दर्ज करना चाहिए। वे सभी जनगणना मकान जो कोड नं. 1 से 8 तक किसी भी श्रेणी में नहीं आए, वे अधिकांषतः इस श्रेणी में आ सकते हैं।

‘वाणी’ कविराज कहते हैं कि गैर आवासीय उपयोग के अन्तर्गत मनोरंजन, सामुदायिक केन्द्र, क्लब, सिनेमा, चिड़ियाघर, गौषाला, गोदाम, थियेटर, स्टेडियम, पषुषेड, कलामंच, जिमनाजियम, यात्री सेल्टर, प्रतीक्षागृह, विद्युतकेन्द्र, पम्पहाउस, पेट्रोल पम्प, पुस्तकालय, ट्यूबवेलकक्ष, व्यायामषाला, कुक्कुट प्रजनन केन्द्र, सांड प्रजनन केन्द्र इत्यादि सम्मिलित हैं।