(नीचे दी गई सूची से कोड नम्बर दर्ज करें)
घर के अन्दर खाना पकता:
रसोईघर है.........................1
रसोईघर नहीं है................2
घर के बाहर खाना पकता:
रसोईघर है.........................3
रसोईघर नहीं है...............4
खाना नहीं पकातेः............5
रसोई घर वहीं बनी, जुड़ी भवन के संग।
एक कोड उसको लिखो, नहीं भवन के संग।।
नहीं भवन के संग, दे देना दो कोड।
बाहर घर के होय, रसोई घर तीन कोड।।
‘वाणी’ लिखना चार, नहीं जहां रसोईघर।
खाना नहीं पकाय, लिखो पांच कोड मित्रवर।।
एक कोड उसको लिखो, नहीं भवन के संग।।
नहीं भवन के संग, दे देना दो कोड।
बाहर घर के होय, रसोई घर तीन कोड।।
‘वाणी’ लिखना चार, नहीं जहां रसोईघर।
खाना नहीं पकाय, लिखो पांच कोड मित्रवर।।
भावार्थः- कालम नं. 26 में रसोई घर की विषिष्ठ जानकारी दर्षानी होगी। प्रगणक को यह नहीं देखना कि आज इनके रसोई घर में क्या-क्या पकवान बना, आपको तो यह देखना है कि रसोई घर कहां पर बना है।
‘वाणी’ कविराज कहते हैं कि मोटे तौर पर दो स्थितियां ही आपको दिखाई देगी। निर्मित भवन या जनगणना मकान के अन्दर जितने कमरे हैं क्या उन्हीं में से किसी एक कमरे के अन्दर नियमित खाना बनाया जाता है अर्थात् रसोई के नाम का एक कमरा अलग से सुनिष्चित किया हुआ है। यदि ऐसा है तो कोड 1 लिखंे और इसके विपरित, कोई कमरा रसोई घर के नाम का नहीं है जहां जगह मिल जाती है वहीं खाना बना लेते हैं ऐसी स्थिति में कोड 2 दर्ज करना है।
खाना घर के बाहर बनाया जाता है, और बाहर अगर रसोई घर है तो कोड 3 और रसोई घर ही नहीं है तो कोड 4 लिखें। कहीं विषिष्ठ स्थिति ऐसी भी मिल सकती है कि उस भवन में खाना पकाया ही नहीं जाता है यदि ऐसा हो तो कोड नं. 5 दर्ज करें।