जारी करना सीखलो, अनुसूची भर जाय ।
‘बी‘ के नीचे देख लो, बॉक्स तुम्हें दिख जाय ।।
बॉक्स तुम्हें दिख जाय, तुम जमा कर ‘सी‘ लिखना ।
नीचे खाने तीन, तीन डिजिट लास्ट लिखना ।।
कह ‘वाणी‘ कविराज, काम कहां लगे भारी ।
भरती-भरती जाय, करो, नई-नई जारी ।।
‘बी‘ के नीचे देख लो, बॉक्स तुम्हें दिख जाय ।।
बॉक्स तुम्हें दिख जाय, तुम जमा कर ‘सी‘ लिखना ।
नीचे खाने तीन, तीन डिजिट लास्ट लिखना ।।
कह ‘वाणी‘ कविराज, काम कहां लगे भारी ।
भरती-भरती जाय, करो, नई-नई जारी ।।
भावार्थः- लिखते-लिखते जब एक अनुसूची भर जाए तब अवष्य ही अन्य अनुसूची की आवष्यकता पडे़गी। नई अनुसूची जारी करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। अनुसूची ‘ठ‘ के ठीक नीचे बॉक्स बना हुआ है, वहां पर आपको ‘ब्‘ लिखना होगा। उसके नीचे एक आयताकार बॉक्स में तीन छोटे वर्गाकार बॉक्स बने हुए हैं। वहां पर नई शीट के क्रमांक के अंतिम तीन अंक लिखने। इस प्रकार की यह छोटी सी प्रक्रिया है। ज्यों-ज्यों शीटें भरती जाएगी, त्यों-त्यों इसी विधी से नई-नई शीटंे जारी करनी होंगी।