सही समय तुम काम करो, रखो प्रगति पर ध्यान ।
किया ना टालम टोल तो, बढ़ता जा सम्मान ।।
बढता जा सम्मान, उत्तरदाता बतलाय ।
लिख-लिख देय सुनाय, झट हस्ताक्षर करवाय ।।
‘वाणी‘ प्यारा काम, बनायगा तुम्हें अभय ।
रख पाव्ती संभाल, लाना फोटू के समय ।।
किया ना टालम टोल तो, बढ़ता जा सम्मान ।।
बढता जा सम्मान, उत्तरदाता बतलाय ।
लिख-लिख देय सुनाय, झट हस्ताक्षर करवाय ।।
‘वाणी‘ प्यारा काम, बनायगा तुम्हें अभय ।
रख पाव्ती संभाल, लाना फोटू के समय ।।
भावार्थः- प्रगणकांे को चाहिए कि वे अपनी प्रगति पर पूरा ध्यान रखें यदि कार्य की गंभीरता को समझ लिया तो कार्य धीरे-धीरे स्वतः आसान हो जाएगा और आपके सम्मान में भी अभिवृद्धि करता रहेगा।
उत्तरदाता जो आपको स्वयं एवं उसके परिवार की सभी आवश्यक जानकारियां बता रहा है। उन्हंें आप संबंधित कॉलम में सावधानी पूर्वक स्पष्ट लिपि मय अरबी अंकों के दर्ज करते जाए। लिखे हुए समग्र विवरण को एक बार उत्तरदाता को सुनाकर ही उनके हस्ताक्षर लेवें।
‘वाणी‘ कविराज कहना चाहते हैं कि आपके कार्य की सफलता ही आत्मविश्वास को बढ़ाती रहेगी। उत्तरदाता को पावती देते समय इतना सा अवश्य कहना है कि कृपया इस पावती को सावधानी से संभाल कर रखें। फोटोग्राफी के वक्त इसकी भी आवश्यकता पडे़गी।