जनगणना मकान की हालत:
अच्छी-1/रहने योग्य-2/जीर्ण-षीर्ण-3
लिखे थे कोड एक दो, कालम नम्बर सात ।
वापस उस पर ध्यान दें, कैसे हैं हालात ।।
कैसे हैं हालात, मन फदके नो-नो हात ।
बिल्डिंग षानदार, तो एक कोड की जात ।।
कह ‘वाणी’ कविराज, दिखता काम चलाऊ।
देदोजी दो कोड, कोड तीन अभी गिराऊं ।।
वापस उस पर ध्यान दें, कैसे हैं हालात ।।
कैसे हैं हालात, मन फदके नो-नो हात ।
बिल्डिंग षानदार, तो एक कोड की जात ।।
कह ‘वाणी’ कविराज, दिखता काम चलाऊ।
देदोजी दो कोड, कोड तीन अभी गिराऊं ।।
भावार्थः- कालम नम्बर 7 में आपने प्रत्येक भवन एवं जनगणना मकान के उपयोग सम्बन्धित कोड 1 से 0 कुल 10 कोड में से कोई ना कोई एक कोड अवष्य लिखा होगा। यहां अनुसूची के कालम नम्बर 8 में प्रत्येक जनगणना मकान की हालत सम्बन्धित जानकारी दर्ज करनी है उसी मकान या जनगणना मकान जिसके लिए आपने पूर्व में कोड नम्बर 1 अथवा 2 दर्ज किए, यानि कि जिनके अन्दर सामान्य या संस्थागत परिवार रहते हैं।
‘वाणी‘ कविराज कहना चाहते हैं कि उस जनगणना मकान की स्थिति अच्छी है देखते ही मनवा नो-नो हाथ उछलने लगता है तो अच्छी हालत दर्षाने के लिए कोड नम्बर 1 दर्ज करें। यदि कामचलाऊ अर्थात् सामान्य हालात हैं तो कोड नम्बर 2 दर्ज करेंगे और कोड 3 तो वहीं लिखने होंगे जहां स्थिति जीर्ण-षीर्ण अवस्था की लग रही हो, जहां निकट भविष्य में या तो मकान स्वयं ही गिर सकता है अथवा मालिक या संस्था द्वारा उसे कभी भी गिराया जा सकता है।