जनता को आभास

क्रमांक 18: स्थानीय रजिस्ट्रार के उत्तरदायित्व

स्थानीय रजिस्ट्रार का, काम बड़ा ही खास
माइक की आवाज सेे, जनता को आभास ।।
जनता को आभास, जितने भी हैं परिवार
एक-एक इंसान, के डाटा लेंय उतार ।।
वाणीमिलती खोट, अनुसूचियों में करेक्शन
आंकड़े जो-जो आय, करो जी एटेस्टेशन ।।


भावार्थः-
स्थानीय रजिस्ट्रार का प्रमुख काम अपने क्षैत्र में एनाउन्समेन्ट द्वारा प्रचार-प्रसार कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराना है। जनता को जनगणना का महत्व दर्शाते हुए उनसे सक्रिय सहयोग लेना। इस बात को सुनिश्चित कर लेना कि प्रत्येक ब्लॉक में सभी भवन, जनगणना मकान, नजरी नक्शों में अंकित हो चुके हैं एवं सभी परिवारों की प्रविष्ठियां भी सम्मिलित कर ली गई हैं।

‘वाणी‘ कविराज कहना चाहते हैं कि यदि करेक्शन की आवश्यकता हो तो वहां करेक्शन करते हुए अटेस्टेशन करना भी आप ही का उत्तरदायित्व हैं।