खाली मकान

खाली मकान जो मिला, जीरो लिखते जाय।
‘खाली’ कालम सात में, लिख कर पता लगाय।।
लिख कर पता लगाय, क्यों लगे वहां पे ताले।
गिरने को तैयार, या अब गिराने वाले।।
कह ‘वाणी’ कविराज, आय ना किरायेदार।
करे मरम्मत काम, बनाएं फिर षानदार।।


भावार्थः- जनगणना मकान की उपयोगिता दर्षाने के संबंध का आखरी कोड 0 है। कोई भी जनगणना मकान खाली पाया जाता है, उसमें कोई व्यक्ति या परिवार नहीं रह रहा हो और ना वह किसी भी प्रकार के गैर आवासीय प्रयोजन के लिए उपयोग में लाया जा रहा हो तब कालम 7 में ‘खाली’ लिखकर 0 कोड दर्ज करते हुए उस भवन या जनगणना मकान के लिए खाली रहने के कारण पर विषेष ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।

‘वाणी’ कविराज कहते हैं कि उस भवन या जनगणना मकान के खाली रहने का मूल कारण क्या यह है कि वह निर्माण इतना जीर्ण-षीर्ण अवस्था में आ चुका है कि जो किसी भी समय स्वतः गिर सकता, या अब मकान मालिक का मन भी ऐसा हो गया है कि वह उसे गिरवा कर अब नव-निर्माण करवाना चाहता है। भवन की मरम्मत करवा कर पुनः षानदार बनाने का मन भी मालिक का हो सकता है। जो भी मूल कारण हो संक्षिप्त में दर्ज करना चाहिए।