क्या होता उपयोग

क्रमांक 63: जनगणना मकान के उपयोग का पता लगाएं

आवास ....................................................1
आवास-सह-अन्य उपयोग..................2
दुकान/कार्यालय...................................3
स्कूल/कॉलेज, आदि...........................4
होटल/लॉज/गेस्ट हाउस, आदि....5 अस्पताल/डिस्पेंसरी, आदि..................6
फैक्ट्री/वर्कषाप/वर्कषैड, आदि........7
पूजा स्थल................................................8
अन्य गैर-आवासीय उपयोग................9
खाली.........................................................0



लाखों की उस बिल्डिंग का, क्या होता उपयोग ।
कोड एक आवास है, संग अन्य उपयोग ।।
संग अन्य उपयोग, वहां लिखो तुम दो कोड ।
दुकान-आफिस तीन, चार कॉलेज के कोड ।।
‘वाणी‘ होटल पांच, छः हॉस्पीटल, फैक्ट्री सात ।
आठ चर्च, नो गैर, जीरो खाली दिन-रात ।।


भावार्थः- तन-मन-धन की लंबी साधना से भवन-निर्माण पूर्ण होता है। नव निर्मित विषाल भवन मानो मालिक का हंसता हुआ सा दिल होता है। जनगणना विभाग की ओर से यह भी जानकारी चाही गई कि प्रत्येक जनगणना मकान का उपयोग किस प्रकार के कार्य में हो रहा है। यदि वह पूर्णतः आवासीय हो तो कोड 1, यदि आवास के साथ-साथ किसी अन्य कार्य में भी उपयोग में लाया जा रहा हो तब कोड नंबर 2 दर्ज करने होंगे। प्रगणकों के लिए कोड नंबर 1 और 2 होना अति महत्त्वपूर्ण इसलिए है कि इन्हीं में उनको सामान्य या संस्थागत परिवार रहते हुए मिलेंगे।

दुकान या किसी भी प्रकार का कार्यालय हो तो कोड नंबर 3, स्कूल, कॉलेज, प्रषिक्षण केन्द्र आदि के लिए कोड 4, होटल, लॉज, गेस्ट हाउस के लिए कोड 5, अस्पताल डिस्पेन्सरी के लिए कोड 6, फैक्ट्री/वर्कषोप/वर्कषेड के लिए कोड 7, किसी भी धर्म का पूजा-स्थल हो तो कोड 8, अन्य गैर आवासीय उपयोग हो तो कोड 9 एवं किसी भी कारणवष खाली पड़ा हुआ हो तो 0 कोड दर्ज करें।