पृष्ठ संख्या

पैंतीस प्रश्न तालिका, की प्रथम पंक्ति देख ।
बड़ा-बड़ा सा ‘ए‘ लिखा, दो खानों की रेख ।।
दो खानों की रेख, के बॉक्स बड़े काम के ।
पृष्ठ संख्या लिखाय, बनाए इसी नाम के ।।
कह ‘वाणी‘ कविराज, यही निन्याणु तक जाय ।
किन्तु आपका काम, बीच में पूर्ण हो जाय ।।



भावार्थः- मकान अनुसूचि में कुल 35 प्रश्न मुद्रित हैं। इसकी प्रथम पंक्ति में जिस तरफ ‘ए’ मुद्रित है इसके पास ही पृष्ठ संख्या दर्ज करने हेतु दो खानों का एक आयताकार बॉक्स है। प्रत्येक अनुसूची का आरम्भ 01 पृष्ठ संख्या लिखकर करनी होगी। इसी प्रकार साईड बी में पृष्ठ संख्या 02 लिखी जावेगी, जैसे-जैसे पृष्ठ बढ़ते जाएं पृष्ठ संख्या भी बढ़ते क्रम में लिखी जावेगी। इस प्रकार इसमें उच्चतम संख्या 99 लिखी जा सकेगी किन्तु ‘वाणी‘ कविराज कहना चाहते हैं कि आपका मकान सूचीकरण कार्य तो पृष्ठ संख्या 99 के बहुत पहले ही पूर्ण जाएगा।