बाथरूम

क्रमांक 25: परिसर के अन्दर स्नान सुविधा की उपलब्धता:
हां: स्नानगृह-1/बिना छत का बंद स्थान-2/नहीं-3

सुनलो गोरी गोरड़ी, घूम-घूम दिखलाय।
सभी रूम देखे हमने, बाथरूम दिखलाय।।
बाथरूम दिखलाय, छत सहित होे एक लिखो।
बगैर छत होय, उसके तुरन्त दो लिखो।।
‘वाणी’ लिखना तीन, नहीं ऐसी सुविधाएं।
इतना कहते जाय, दूर करो ये दुविधाएं।।


भावार्थः-
कालम संख्या 25 में भवन अथवा जनगणना मकान में बाथरूम की ही विषिष्ठ जानकारी दर्ज करनी है कि वह किस प्रकार का है। ‘वाणी’ कविराज कहते है कि हे गोरी गोरड़ी सुनिए आपके भवन में हमें यह बतलाएं कि कितने बाथरूम हैं और वे किस स्तर के हैं यदि बाथरूम पूरे कम्पलिट छत, किवाड़ सहित है तो कोड 1 लिखना यदि बिना छत के बंद स्थान है तो कोड 2 दर्ज करना। कोड नं. 3 की स्थिति बिल्कुल ही अलग प्रकार की है वहां नहाने के लिए न तो स्नानघर है न ही बिना छत का बंद स्थान है, अर्थात् कोड 3 उन्हीं को मिलेगा जिस भवन/जनगणना मकान में नहाने के लिए बाथरूम के नाम पर किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है। आप उस भवन से सारी प्रविष्ठियां पूर्ण करके आगे बढ़ते है तब इतना सा मीठी वाणी में संकेत अवष्य करें कि भाई अपनी सुविधानुसार इस पारिवारिक दुविधा को षीघ्र ही दूर करने का प्रयास करें।