लाईन क्रमांक देखलो, तीन डिजिट का मेल ।
जीरो-जीरो एक से , शुरू होए सब खेल ।।
शुरू होए सब खेल, अंक यूं बढ़ते जाते ।
बढ़ते सिर के बाल, आरोह नियम बताते ।।
कह ‘वाणी‘ कविराज, कहे सब वेरी फाइन ।
ऐसे अरबी अंक, लिखो याद करे लाईन ।।
जीरो-जीरो एक से , शुरू होए सब खेल ।।
शुरू होए सब खेल, अंक यूं बढ़ते जाते ।
बढ़ते सिर के बाल, आरोह नियम बताते ।।
कह ‘वाणी‘ कविराज, कहे सब वेरी फाइन ।
ऐसे अरबी अंक, लिखो याद करे लाईन ।।
भावार्थः- पैंतीस कालम वाली मकान सूचीकरण की शीट का कालम नंबर 1 लाईन क्रमांक के लिए है। यह कालम तीन डीजिट का बना हुआ है। प्रत्येक ब्लॉक में मकान सूचीकरण की शुरूआत पृष्ठ संख्या 01 से एवं लाईन क्रमंाक 001 से ही करनी होगी। लाईन क्रमांक बढ़ते क्रम से बढ़ते ही रहेंगे जब तक आपके ब्लॉक की अन्तिम प्रविष्टि स्थान ग्रहण नहीं कर लेती है। लाईन क्रमांक के इस बढ़ते क्रम को आरोह नियम भी कहते हैं।
‘वाणी‘ कविराज कहना चाहते हैं कि आपके सुन्दर अंक लेखन को देख सभी वेरी फाईन कहते-कहते थक जाएंगें। ऐसे सुन्दर अंक लिखो कि एक-एक लाईन आपको चिरस्मरणीय चेहरों की भांति याद करती रहे।