नंबर बॉक्स के अंदर

गांव शहर तहसील के, कोड सभी बतलाय ।
जिला राज्य के कोड को, रटते-रटते जाय ।।
रटते-रटते जाय, जब लिखो आप नंबर ।
इतना रखना ध्यान, नंबर बॉक्स के अंदर ।।
कह ‘वाणी‘ कविराज, पहुंचोगे तुम मंजिल ।
याद करे नर-नार, सब गांव शहर तहसील ।।


भावार्थः-
सभी प्रकार की सूचनाओं का वैज्ञानिक विधि से वर्गीकरण, सरलीकरण एवं विष्लेषण किया गया है तथा गांव शहर, तहसील, जिला, राज्य सभी को अलग-अलग कोड नंबर दिए गए हैं मकान सूचीकरण, परिवार अनुसूची के प्रपत्रों के प्रारम्भ में ही नाम व लोकेषन कोड नंबर दर्षाने हैं।

‘वाणी‘ कविराज कहना चाहते हैं कि इस बात का विषेष ध्यान रखना चाहिए कि नाम के अक्षर एवं कोड नंबर के अरबी अंक संबंधित बॉक्स में ही लिखे जाएं व बॉक्स की मुद्रित सीमा रेखाओं को कहीं छुए नहीं। इसी प्रकार की सावधानियां रखते हुए अपना लेखन कार्य जारी रखेंगे तो शीघ्र ही आप अपनी मंजिल को प्राप्त कर लेंगे। हैण्ड राईटिंग इतनी सुन्दर हों कि सभी देखकर प्रसन्न हो जाएं। इसी से आपकी अपने क्षेत्र में एक नई पहचान बन सकेगी। ऐसा सुप्रयास सभी प्रगणकों को करना चाहिए।