जोड़ो की संख्या

कालम 18: इस परिवार मंें रहने वाले विवाहित दम्पतियों की संख्या (0,1,2,3.....दर्ज करें)



अपने इस परिवार में, किस्मत वाले कौन।
जिन-जिन का हुआ विवाह, क्यों बैठे वे मौन।।
क्यों बैठे वे मौन, जरा मुख-मण्डल खोलो।
एैसी कैसी बात हुई, सांच-सांच बोलो।।
कह ‘वाणी’ कविराज, हंसते या रोते दिखे।
जोड़े-जोड़े जोड़, जोड़ों की संख्या लिखे।।



भावार्थः-
अच्छे किस्मत वाले लड़के लड़कियों के विवाह 21 वर्ष व 18 वर्ष पूर्ण होने पर ठाठ-बाठ से हो जाता है। इस उम्र के बहुत पहले और बहुत बाद में होने वाले विवाह सम्बन्धों में अक्सर ऐसा देखने में आता है कि कहीं प्रेम के कच्चे धागे इतने कच्चे रह गए कि दो दिलों को बांध ही नहीं पा रहे हैं कहीं पर प्रेम धागा मजबूत होने के प्रयास में इतना खूंखार हो गया कि वह प्रेम भरा ह्दय अब किसी भी सूरत में उसमें बन्धना ही नहीं चाहता है।

‘वाणी‘ कविराज कहना चाहते हैं कि आपकी जैसी भी अन्तःस्थिति है आप जाने मैं प्रगणकों को सिर्फ इतना सा कहना चाहूंगा कि परिवार में जिन-जिन का विवाह हो चुका अब वे हंस रहे या रो रहे आप तो केवल उन तमाम दम्पतियों की संख्या जोड़ कर कॉलम नम्बर 18 में संख्या दर्ज करें। यह संख्या 0 से बढ़कर कितनी भी हो सकती है। किन्तु हर परिस्थिति में यह कॉलम संख्या 10 से कम ही रहेगी।