उपचारित नीर

नल का पानी उपचारित स्त्रोत से ..........1 झरना ..........................7
नल का पानी अनुपचारित स्त्रोत से .......2 नदी/नहर..................8
ढका हुआ कुआं ..........................................3 टैंक/तालाब/झील..9
बिना ढका हुआ कुआं ..............................4 अन्य स्त्रोत .................0
हैंडपम्प .........................................................5
ट्यूबवेल/बोरवेल ......................................6



उपचारित नीर नल का, लिखो कोड तुम एक।
अनुपचारित जल नल का, लिखो दो कोड देख।।
लिखो दो कोड देख, ढका कुआं तीन लिखना।
नहीं ढ़का हो चार, हैण्डपम्प पांच लिखना।।
‘वाणी’ छः ट्यूबवेल, सात झरना आठ नदी।
नो में सब तालाब, जीरो अन्य स्त्रोत कभी।।


भावार्थः- कॉलम संख्या 19 में घर में पेयजल के रूप आने वाले पानी का मुख्य स्त्रोत क्या है ? इस बात की सही जानकारी चाही गई है। यदि घर में आने वाला पानी रासायनिक उपचार द्वारा फिल्टेªषन किए जाने के बाद सरकारी विभाग,स्थानीय निकाय, पंचायत या निजी एसेंजीस द्वारा किसी क्षेत्र विषेष के लोगों को उपलब्ध कराया जाता है। इस उपचारित स्त्रोत को कोड नं. 1 देना होगा।

यदि जल का उक्त किसी प्रकार से षुद्धिकरण नहीं किया गया हो तो उस अनुपचारित स्त्रोत से जल प्राप्त होने पर कोड नं. 2 दर्ज करना होगा। जिस कुएं का पानी पेयजल के रूप में प्रयुक्त होता है यदि वह कुआं ढका हुआ है तो कोड 3, नहीं ढका होने पर 4, हैण्डपम्प हो तो 5, ट्यूबवेल/बोरवेल होने पर कोड 6 देना चाहिए। झरने से जल प्राप्त होने पर 7, नदी, नहर से प्राप्त होने पर 8, किसी टेंक, तालाब, झील से जल प्राप्त होता है तो कोड 9, और ऐसा स्त्रोत जिसका वर्णन उक्त किसी भी प्रकार के वर्गीकरण में नहीं आया जैसे टेंकर, वर्षा का जल, बैलगाड़ी, बोतल बंद पानी आदि हो तो कोड नं. 0 दर्ज करना होगा।