मनवा खूब नहाय

कालम 20: पेय जल की उपलब्धता का स्त्रोत:
परिसर के अन्दर-1/परिसर के निकट-2/दूर-3


पानी पीने का मिले, अपने घर के माय।
नल हैण्डपम्प जब चले, मनवा खूब नहाय।।
मनवा खूब नहाय, गाती आए पनिहारी।
तन, मन मिटे थकान, मन-मन खिले फुलवारी।।
‘वाणी’ दे दो एक, परिसर के निकट है दो।
नीर दूर से लाए, तीन कोड वहीं देदो।।


भावार्थः-
कालम संख्या 20 के प्रष्न के उतर तीन विकल्प दिए गए हैं। यदि पेयजल परिसर के अन्दर ही उपलब्ध हो तो कोड 1 यदि परिसर के निकट ही है तो कोड 2 और अन्तिम तीसरा विकल्प पेय जल यदि दूर है तो कोड 3 दर्ज करना होगा। नगरीय क्षेत्र में पसिसर के निकट होने की सीमा 100 मीटर के भीतर है जिसे ग्रामीण क्षेत्र के लिए बढ़ाकर 500 मीटर के भीतर निष्चित की गई। कोड नं. 3 नगरीय क्षेत्र में उन परिवारों के लिए दिया जाएगा जहां पर जल 100 मीटर से अधिक की दूरी से पेय जल उपलब्ध कराया जाता है किन्तु ग्रामीण क्षेत्र में यही दूरी 500 मीटर से अधिक की तय की गई है।