कम्प्यूटर

कालम 30: इन्टरनेट के साथ-1, इन्टरनेट के बिना-2, नही-3



घर-घर में कम्प्यूटर है, घर-घर इंटरनेट।
उत्तरदाता हॉ कहे, करलो उनसे भेंट।।
करलो उनसे भेंट, भविष्य भी उज्ज्वल है।
तेरा नम्बर एक, तू आने वाला कल है।।
दो ‘वाणी’ दो कोड, चले इंटरनेट बिना।
उनको देना तीन, रहे जो इन सबके बिना।।


भावार्थः-
आज के युग में घर-घर में कम्प्यूटर प्रमुख आवष्यकताओं में से एक है। यदि वो इंटरनेट से जुड़ा हुआ है तो सोने पे सुहागा। यदि उतरदाता कम्प्यूटर के लिए ऐसा उत्तर देता है कि हमारा कम्प्यूटर इंटरनेट से जुड़ा हुआ है तो कोड नं. 1 दर्ज करना और यदि बिना इंटरनेट के ही चलता हो तब कोड नं. 2 लिखना होगा। सीधी सी बात है कि इस घर में कम्प्यूटर नाम की कोई चीज है ही नहीं तो सीधा ही कोड नं. 3 दर्ज करना होगा।

‘वाणी’ कविराज कहते हैं कि जिन घरों में कम्प्यूटर है उनका भविष्य उज्ज्वल है। वे आने वाले कल हैं। आजकल विद्यालयों में तो इसे प्राथमिक, उच्च प्राथमिक कक्षाओं के पाठ्यक्रमों के साथ भी सम्मिलित कर लिया गया है।