मोबाइल

कालम 31: टेलीफोन/मोबाइल फोन
हां केवल लैंडलाइन-1, केवल मोबाइल-2, दोनो-3/नहीं-4


लैंडलाईन फोन से, सज्जन करते बात।
मोबाइल क्या चीज थी, अब मामूली बात।।
अब मामूली बात, घर का फोन एक कोड।
मोबाइल दो कोड, दोनो होय तीन कोड।।
कह ‘वाणी’ कविराज, जहां नहीं कोई फोन।
कोड लिखो तुम चार, फिर रह जाओ जी मौन।।


भावार्थः- कालम नं0 31 में विभिन्न प्रकार के फोन संबंधी जानकारियां चाही गई । यदि परिवार के पास लैंडलाइन का टेलीफोन हो तो कोड नं0 1 दर्ज करना होगा। यदि लैंडलाइन का फोन तो नहीं है किंतु उनके पास मोबाइल फोन अवष्य हैं, तब कोड नं0 2 दर्ज करने होंगे। कई घरों में ऐसा भी देखने को मिलेगा कि वहां लैंडलाइन का फोन और मोबाइल फोन दोनों प्रकार की सुविधाएं हैं ऐसी स्थिति में कोड नं0 3 दर्ज करने होंगे।

’वाणी’ कविराज कहते हैं कि जिन घरों में किसी भी प्रकार का कोई भी फोन नहीं है उनके लिए बिना किसी सोच-विचार के कोड नं. 4 दर्ज करते ही अगले प्रष्न की ओर बढ़ना चाहिए ।