सैपटिक टैंक

कालम 23: यदि कालम 22 में ‘1’ है तो नीचे दी गई सूची से कोड 1 से 8 तक में से कोड दें, अन्यथा कोड 9 या 0 दें
फ्लष/पोर फ्लष षौचालय निम्न से जुड़ा है
पाईप सीवर प्रणाली............................1 सेफ्टी टेंक................................2
अन्य प्रणाली.........................................3
गड्ढ़ा शौचालय
स्लेब सहित/हवादार उन्नत गड्ढा..........4
स्लेब रहित/खुला गड्ढा.............5
मलमूत्र खुले गड्ढे में बहाया जाता है.............6
सर्विस षौचालय
मलमूत्र झाडू लगाने वाले व्यक्ति द्वारा उठाया जाता है.........7
मलमूत्र पषुओं द्वारा उठाया जाता है............8
परिसर के अन्दर कोई षौचालय नहीं है
सार्वजनिक षौचालय............9 खुले में............0



सीवर सिस्टम एक है , दो सैपटिक टैंक ।
गलियां गड्ढे देख के , देय तीसरी रेंक ।।
देय तीसरी रेंक , है स्लेब सहित के चार ।
बिना स्लेब का पांच है,गड्ढा देख छः विचार ।।
’वाणी’ पुरूष सात, कहीं पषु उठावे आठ ।
सार्वजनिक जो जाय , खुला पाय जीरो ठाठ ।।


भावार्थः- कालम 23 कालम 22 के प्रष्न का ही उत्तर है जो षौचालय की बनावट से संबंधित है। यदि षौचालय फ्लष/पोर फ्लष-षौचालय पाईप सीवर प्रणाली से जुड़ा हो तो कोड 1 , सैपटीक टैंक से जुड़ा हो तो 2 ़अन्य प्रणाली यथा मानव मल-मू़त्र गली जल निकास गड्डा या अन्य स्थान पर फ्लष किया जाता है तो कोड 3 दर्ज करना होगा । स्लेब सहित या हवादार उन्नत गड्ढा हो तो कोड 4 इसके विपरीत स्लेब रहित या खुला गढ्ढा हो तो कोड 5 देने होंगे। मल-मूत्र खुले गड्ढे में बहाए जाने पर कोड 6 यदि मल-मूत्र झाडू लगाए जाने वाले व्यक्ति द्वारा उठाया जाता हो तो कोड 7 और पषुओं द्वारा उठाए जाने पर कोड 8 सार्वजनिक षौचालय का उपयोग किए जाने की स्थिति में कोड 9 और खुले में जाने की परिस्थिति में कोड 0 दर्ज करने होंगे।